बार्सिलोना, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष लीग फुटबाल टूर्नामेंट ला लीगा के 10वें दौर में राफिन्हा के गोल की बदौलत बार्सिलोना क्लब ग्रानाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उलटफेर से बच गया।
ला लीगा में शनिवार को हुए रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में ग्रानाडा की ओर कोई गोल नहीं हुआ और न ही क्लब ने बार्सिलोना को बढ़त हासिल करने का मौका दिया।
दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना की जीत की उम्मीदें खत्म होती नजर आ रही थीं, लेकिन राफिन्हा ने 48वें मिनट में गोल दागकर स्पेनिश क्लब को उलटफेर का शिकार होने से बचा लिया। हालांकि, इस मुकाबले में क्लब की ओर से किया गया यह एकमात्र गोल था।
राफिन्हा के बाद बार्सिलोना की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया, लेकिन ग्रानाडा को भी आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला और उसे हार का सामना करना पड़ा।