चेन्नई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता राम चरण रोमांच से भरी तमिल फिल्म ‘थानी ओरुवन’ से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने इसके तेलुगू रीमेक में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
राम चरण से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “चरण को फिल्म पसंद आई। वह इसके रीमेक में काम करने को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन अभी कुछ तय नहीं है। तेलुगू रीमेक के लिए बातचीत चल रही है। अगर सही निर्देशक चरण से संपर्क करें तो वह परियोजना पर काम कर सकते हैं।”
राम चरण फिलहाल तेलुगू एक्शन फिल्म ‘ब्रूस ली’ की शूटिंग निबटा रहे हैं।
वह अपने सुपरस्टार पिता चिरंजीवी की बहु प्रतीक्षित 150वीं फिल्म के निर्माण में भी व्यस्त हैं।