मेक्सिको सिटी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट ने कहा है कि वह रियो ओलम्पिक-2016 में 100 तथा 200 मीटर रेस जीतकर लेजेंड बन जाना चाहते हैं।
मेक्सिको सिटी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट ने कहा है कि वह रियो ओलम्पिक-2016 में 100 तथा 200 मीटर रेस जीतकर लेजेंड बन जाना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बोल्ट ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेललन में यह बात कही। बोल्ट एक विज्ञापन के सम्बंध में यहां आए थे।
बोल्ट ने कहा, “ओलम्पिक खिताब की रक्षा मुझे प्रेरित करता है। मुझे पता नहीं कि कोई प्रतियोगिता हारने पर मेरा क्या होगा। मैं काफी ध्यान से काम करता हूं। मैं अपने खेल को लेकर रोमांचित रहता हूं और परिणाम मेरी इच्छाशक्ति तथा मेरी मेहनत पर निर्भर करता है।”
“मैं रियो में भी जीतना चाहता हूं और अगर ऐसा हुआ तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। मैं एक लेजेंड बन जाऊंगा। और अगर लोग पूछेंगे तो मैं कह सकूंगा कि मैं एक लेजेंड हूं।”
ओलम्पिक में छह स्वर्ण जीत चुके बोल्ट ने कहा कि वह अगले सप्ताह से रियो 2016 के लिए अभ्यास शुरू करेंगे।