रोम, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। इटली के क्लब रोमा के लिए खेलने वाले मिडफील्डर लिएंड्रो पेरेडेस बाएं टखने में चोट के कारण लगभग तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
चोटिल होने के कारण वह रविवार को लाजियो के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सेरी ए लीग में पेस्कारा के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान अर्जेटीना के खिलाड़ी पेरेडेस को चोट लगी थी। स्वास्थ्य जांच में उनके बाएं टखने में चोट का पता चला।
इस कारण वह लीग में लाजियो, मिलान और जुवेंतस के खिलाफ होने वाले तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।