कोलंबो, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व तेज गेंदबाज कपिला विजेगुनावर्धने को श्रीलंका की नई चार सदस्यीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
चयन समिति के तीन अन्य सदस्य पूर्व विकेटकीपर अमल सिल्वा, ब्रेंडन कुरुपु और हेमांता विक्रेमारत्ने हैं।
इससे पूर्व चयन समिति में पांच सदस्य थे और इसके अध्यक्ष सनथ जयसूर्या थे। जयसूर्या ने दो साल कार्यकाल संभालने के बाद पिछले शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
दरअसल, आईसीसी विश्व कप-2015 में क्वार्टर फाइनल से श्रीलंका के बाहर हो जाने के कारण खेल मंत्री नवीन दिशानायके ने चयन समिति को भंग करने का फैसला लिया और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज सिदत वेटीमुनी की अध्यक्षता में एक अंतरिम समिति का गठन किया।
इसके बाद जयसूर्या और उनकी समिति के सदस्यों को इस्तीफा देना पड़ा।