ब्रिस्बेन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप ग्रुप-ए के तहत शनिवार को गाबा मैदान पर खेला जाने वाला टूर्नामेंट का 11वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
बारिश के कारण मैच में एक गेंद भी नहीं फेंका जा सका। ग्रुप-ए की अंकतालिका में आस्ट्रेलिया के अब दो मैच के बाद तीन अंक हो गए हैं और वह न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश के भी इतने ही मैचों में तीन अंक हैं और वह तीसरे पायदान पर है।
आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को जबकि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया था।
आस्ट्रेलिया के लिए नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था। बहरहाल, वह अब टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच सह-मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 फरवरी को खेलेगा। बांग्लादेश 26 तारीख को श्रीलंका का सामना करेगा।