मुंबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘शिवाय’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर नहीं हैं। फिल्म के आधिकारिक प्रतिनिधि ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
फिल्म निर्माताओं की ओर से फिल्म के प्रचारक द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “अभिनेत्री सबा कमर या कोई अन्य पाकिस्तानी अभिनेता या अभिनेत्री ‘शिवाय’ का हिस्सा नहीं है।”
फिल्म में सबा के होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग के मद्देनजर फिल्म के निर्माताओं की ओर से सफाई दी गई।
पाकिस्तान में भी कुछ सिनेमाघरों ने भारतीय फिल्मों को दिखाने से अपने कदम वापस खींच लिए हैं।
‘शिवाय’ के अभिनेता अजय देवगन ने इसका निर्माण और निर्देशन भी किया है। फिल्म में वीर दास, सायशा सहगल और एरिका कार भी हैं। फिल्म 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।