शी ने चीन के लोगों और स्वयं की तरफ से दिवंगत नरेश के निधन पर शोक व्यक्त किया और थाईलैंड के शाही परिवार और लोगों के प्रति सहानुभति व्यक्त की।
शी ने कहा कि दिवंगत नरेश थाईलैंड के राष्ट्रीय विकास के मार्गदर्शक और चीन, थाईलैंड मित्रता को बढ़ावा देने वाले थे।
शी ने कहा कि दोनों देशों के बीच इस तरह का अच्छा संबंध सीधे तौर से दिवंगत नरेश द्वारा किए गए व्यक्तिगत प्रयासों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेश के व्यक्तिगत देखरेख और दोनों देशों के संयुक्त प्रयासों से चीन, थाईलैंड मित्रता सफल रही है।
उन्होंने कहा कि नरेश के निधन से थाईलैंड के लोगों को भारी क्षति पहुंची है और वह दोनों देशों के लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।