संयुक्त राष्ट्र, 21 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया के शहर अल-गुब्बा में शुक्रवार को हुए आत्मघाती कार बम विस्फोटों की कड़ी निंदा की है, जिसमें 40 से अधिक लोग मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बान ने पीड़ित परिवारों और लीबिया के लोगों के प्रति संवेदना जताई।
एक बयान में बान के हवाले से कहा गया है, “ये आतंकवादी वारदातें एक बार फिर इसका स्मरण कराती हैं कि मौजूदा संकट का राजनीतिक समाधान जल्द किया जाना चाहिए, ताकि देश में शांति एवं स्थिरता कायम की जा सके और आतंकवाद से मुकाबला किया जा सके।”
लीबियाई शहर अल गुब्बा में शुक्रवार को आत्मघाती हमलावरों ने एक स्थानीय सुरक्षा इमारत, गैस स्टेशन और सांसद अकीला सालेह इस्सा के आवास को निशाना बनाते हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट किए थे, जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।