श्रीनगर, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर में पिछले करीब दो माह से जारी तनाव व अशांति को दूर कर शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में 28 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को यहां पहुंच गया।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से द ललित ग्रैंड पैलेस जाने के लिए सड़क मार्ग को चुना। वे कड़ी सुरक्षा में सड़क मार्ग से द ललित ग्रैंड पैलेस के लिए रवाना हुए, जहां उनकी मुलाकात स्थानीय नेताओं से होगी।
सूत्रों के अनुसार, राजनाथ भी इसी होटल में रहेंगे। इससे पहले के अपने दो दौरों के दौरान वह राजभवन के करीब नेहरू अतिथिगृह में रुके थे, जहां उन्होंने बैठकें की थी और विभिन्न प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।
सूत्रों का कहना है कि इस बार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के द ललित ग्रैंड पैलेस में ठहरने का फैसला यह संदेश देने की कोशिश के तहत लिया गया कि यह एक गैर-सरकारी प्रयास है और इसलिए नेताओं के ठहरने के लिए निजी होटल का चयन किया गया।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री राम विलास पासवान तथा पूवरेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह हैं।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य प्रमुख नेताओं में कांग्रेस के गुलाम नबी आबाजद, मल्लिकार्जुन खड़गे व अंबिका सोनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी. राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी तथा अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।