चेन्नई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.करुणानिधि ने सोमवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की नेता जे.जयललिता के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को बड़ी जीत और सभी के लिए न्याय करार दिया।
पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) संस्थापक एस. रामदॉस ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के इस्तीफे की मांग की।
संवाददाताओं से बातचीत में करुणानिधि ने कहा, “यह पहली जीत नहीं है, बल्कि बहुत बड़ी जीत है। हमारा खुश होना स्वाभाविक है, जब काफी समय से अपेक्षित न्याय हासिल हुआ है।”
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमे में तमिलनाडु सरकार द्वारा भवानी सिंह को विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) के रूप में नियुक्त किए जाने को कानूनी रूप से गलत ठहराया है।