सिंगापुर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। सिंगापुर की विकास दर 2015 की चौथी तिमाही में 1.8 फीसदी रही और पूरे वर्ष के लिए देश की विकास दर घटकर दो फीसदी दर्ज की गई, जो 2014 में 3.3 फीसदी थी। यह जानकारी बुधवार को व्यापार और उद्योग मंत्रालय (एमटीआई) ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चौथी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में 6.7 फीसदी गिरावट रही, जिसमें तीसरी तिमाही में भी 6.0 फीसदी गिरावट थी।
इस दौरान निर्माण क्षेत्र की विकास दर 4.9 फीसदी रही, जो तीसरी तिमाही में 3.0 फीसदी थी।
पूरे वर्ष के लिए देश की विकास दर दो फीसदी रही, जो 2014 में 3.3 फीसदी थी।
2015 में विनिर्माण क्षेत्र में 5.2 फीसदी गिरावट रही, जिसमें 2014 में 2.7 फीसदी वृद्धि थी।
एमटीआई ने कहा कि इस साल की शुरुआत वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में गिरावट के साथ हुई है। साथ ही इस दौरान तेल मूल्य और शेयर बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।
एमटीआई के मुताबिक 2016 में विकास दर 2015 के मुकाबले मामूली अधिक ही रहेगी। उसके मुताबिक 2016 में सिंगापुर की विकास दर 1-3 फीसदी रहने का अनुमान है।