ब्रिगेडियर जनरल अहमद वाहिदी ने कहा कि सीरिया के हवाईक्षेत्र को उड़ान वर्जित घोषित करने की कुछ अमेरिकी अधिकारियों की कोशिश इस अरब देश को आतंकवादियों से बचाने के लिए हो रही है।
ईरान के पूर्व रक्षा मंत्री वाहिदी ने कहा कि अमेरिकी ‘आतंकवादी ठिकानों पर सीरियाई युद्धविमानों की बमबारी’ के खिलाफ हैं। इसलिए वे सीरिया को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित कर आतंकवादियों को सशक्त बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी पिछले सप्ताह न्यूयार्क में कहा था कि सीरिया को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने से सिर्फ आतंकवादी गुटों को लाभ होगा।
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने ताजा प्रस्ताव में इस अरब देश के कुछ क्षेत्रों को उड़ान वर्जित घोषित किए जाने की बात कही है, ताकि मानवीय सहायता आम नागरिकों तक निर्बाध पहुंचाई जा सके।
सीरिया और इसके सहयोगियों, जिनमें रूस व ईरान भी शामिल हैं, ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।