दमिश्क, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले उत्तरी प्रांत अलेप्पो में सरकारी सुरक्षाबलों के हवाई हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। एक कार्यकर्ता समूह की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।
सीरिया में काम करने वाली ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, “अईएस के कब्जे वाले सीरिया के उत्तरपूर्व में स्थित शहर अलेप्पो के अल-बाब में हवाई हमले में मारे जाने वालों में 19 लोग नागरिक हैं।”
समूह ने कहा कि नौ अन्य शवों की पहचान नहीं हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मध्य में स्थित शहर अलेप्पो से लगभग 38 किलोमीटर दूर अल-बाब अलेप्पो प्रांत का सबसे पुराना व सबसे बड़ा शहर है।
जनवरी 2014 में आईएस ने इस शहर में कदम रखा था और प्रतिद्वंद्वी विद्रोही समूह के 70 सदस्यों को मारने के बाद शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया था।