लॉस एंजेलिस, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका व संगीतकार लेडी गागा अगले साल हॉस्टन के एनआरजी स्टेडियम में 51वें पेप्सी जीरो शुगर सुपर बाउल हाफटाइम शो में प्रस्तुति देंगी।
लॉस एंजेलिस, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका व संगीतकार लेडी गागा अगले साल हॉस्टन के एनआरजी स्टेडियम में 51वें पेप्सी जीरो शुगर सुपर बाउल हाफटाइम शो में प्रस्तुति देंगी।
वह दूसरी बार सुपर बाउल के मंच पर प्रस्तुति देंगी। इससे पहले उन्होंने इस साल फरवरी में 50वें सुपर बाउल के मंच पर राष्ट्रगान गाया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन पांच फरवरी 2017 को होगा।
इससे पहले सुपर बाउल हाफटाइम में कोल्ड प्ले रॉक बैंड, बेयोंस, कैटी पैरी, ब्रूनो मार्स, मैडोना, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन एंड द ई स्ट्रीट बैंड, टॉम पेटी, यूटू, पॉल मैकार्टनी, रोसिंग स्टोंस, प्रिंस आदि कलाकारों और रॉक बैंड प्रस्तुति दे चुके हैं।
गागा की अगली एल्बम ‘जोआन’ 21 अक्टूबर को रिलीज होगी।