मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि सूरज आर. बड़जात्या की आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है।
नील पिछली बार ‘शॉर्टकट रोमियो’ (2013) फिल्म में नजर आए थे। उन्होंने बड़जात्या की सीधी-सादी व भावनात्मक कहानियों को बिना किसी आडंबर के पेश करने की शैली की तारीफ की।
नील ने ट्विटर पर लिखा, “उनके साथ काम करने का मतलब एक सपना सच होने जैसा है। वह बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में से एक हैं और सबसे बढ़कर एक अच्छे इंसान हैं।”
‘प्रेम रतन धन पायो’ इस साल दीवाली के आसपास रिलीज होने की संभावना है। इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार सलमान खान और बड़जात्या बतौर निर्देशक करीब 15 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं। साथ में उनकी पिछली फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ (1999) थी।
फिल्म में अभिनेत्री सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी हैं।