बर्लिन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल संघ ने क्लब के रक्षकों से मारपीट के मामले में लेवरकुसेन के डिफेंडर इमिर स्पाहिक पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।
बर्लिन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल संघ ने क्लब के रक्षकों से मारपीट के मामले में लेवरकुसेन के डिफेंडर इमिर स्पाहिक पर तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जर्मन एफए ने इसके अलावा स्पाहिक पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। क्लब ने गुरुवार को स्पाहिक पर प्रतिबंध और जुर्माने की पुष्टि की है।
एक वीडियो फुटेज में यह देखा गया है कि स्पाहिक ने जर्मन कप क्वार्टर फाइनल में क्लब की हार के बाद किस तरह से क्लब स्टीवार्डो के साथ मारपीट की है।
क्लब ने जर्मन एफ से स्पाहिक की इस हरकत के लिए माफी मांगी है। क्लब के पूर्व कप्तान स्पाहिक अब 12 जुलाई तक कोई मैच नहीं खेल सकेंगे।