गुड़गांव, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। हीरो समूह के संस्थापक चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की याद सहेजने के लिए बृजमोहन लाल मुंजाल युनिवर्सिटी (बीएमयू) के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में एक स्मारक की स्थापना की है।
इस स्मारक का उद्घाटन बुधवार को संतोष मुंजाल ने किया। इस मौके पर मुंजाल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुमनकांत मुंजाल, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पवनकांत मुंजाल और हीरो कॉरपोरेट सर्विसिस के चेयरमैन और हीरो मोटोकॉर्प के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुनील कांत मुंजाल भी मौजूद रहे।
इस बारे में बीएमएल मुंजाल युनिवर्सिटी के अध्यक्ष अक्षय मुंजाल ने कहा, “मेरे दादा जी का रुझान शिक्षा की ओर था। वह अक्सर कहा करते थे कि शिक्षा में किए गए निवेश से बेहतर निवेश और इससे बेहतर प्रतिफल कुछ भी नहीं हो सकता है। इससे सिर्फ व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर समाज को लाभ होता है।”
हीरो समूह आज पांच अरब डॉलर का कारोबारी समूह है और यह दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन निर्माता समूह भी है। डॉ. मुंजाल को 2005 में पद्मभूषण सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।