बर्लिन, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल लीग बुंदेसलीगा में निचले पायदान पर मौजूद हैम्बर्ग क्लब ने ब्रुनो लबाडिया को तत्काल प्रभाव से टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिम कोच के तौर पर काम कर रहे पीटर नाबेल की कोचिंग में मिली लगातार दो हार के बाद हैम्बर्ग ने यह फैसला किया। पिछले दो सालों में हैम्बर्ग के वह सातवें कोच हैं। लबाडिया ने क्लब के साथ जून-2016 तक के लिए करार किया है।
लबाडिया के लिए सबसे कड़ी चुनौती टीम को बुंदेसलीगा को सेकेंड डिवीजन में फिसलने से बचाना होगा।
टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है और अब टूर्नामेंट में केवल छह दौर के मैच और खेले जाने हैं।
हैम्बर्ग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डिएतमार बीर्सडोर्फर ने हालंकि उम्मीद जताई है कि लबाडिया के आने से टीम जीत की ओर लौटेगी।