टोरंटो, 25 जुलाई (आईएएनएस)। कनाडा की पुरुष हॉकी टीम ने 2016 में रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों की योग्यता हासिल कर ली है।
कनाडाई टीम ने यहां जारी पैन अमेरिकन खेलों के फाइनल में जगह बनाते ही यह टिकट हासिल किया।
सेमीफाइनल में कनाडा ने ब्राजील को पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से 5-3 से हराया। निर्धारित समय की समाप्ति तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं।
अर्जेटीना ने दूसरा सेमीफाइनल जीता। यह टीम पहली रियो ओलम्पिक का टिकट हासिल कर चुकी है।
पुरुष वर्ग में एशियाई चैम्पियन भारत, जर्मनी, नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम और ब्रिटेन पहले ही रियो का टिकट कटा चुके हैं।
ब्राजील ने पैन अमेरिकन खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया। ब्राजील एफआईएच द्वारा मेजबान देश के लिए तय मानकों पर खरा उतरा है।