Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » अंतर्राष्ट्रीय तनाव से सोने में तेजी

अंतर्राष्ट्रीय तनाव से सोने में तेजी

शिकागो, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय तनाव और डॉलर में कमजोरी के कारण मंगलवार को न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने का वायदा भाव तेज हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव सात डॉलर या 0.66 फीसदी बढ़कर 1,073.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।

तुर्की द्वारा रूसी लड़ाकू विमान का मार गिराए जाने के बाद दोनों देशों में पैदा हुए तनाव के कारण सोने में तेजी आई है।

तुर्की नाटो का सदस्य है, जिससे पश्चिमी देश जुड़े हुए हैं और जो रूसी खेमे का विरोधी है।

विश्लेषकों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय तनाव की स्थिति में निवेशक सोने को सुरक्षित समझकर उसमें निवेश करते हैं।

प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर का मूल्यांकन करने वाला डॉलर सूचकांक मंगलवार को 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 99.59 पर बंद हुआ।

सोना और डॉलर विपरीत दिशा में चलते हैं। इसका मतलब यह है कि यदि डॉलर में गिरावट आएगी तो सोने का भाव तेज होगा।

दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी का वायदा भाव भी 12.7 सेंट या 0.91 फीसदी बढ़कर 14.159 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

जनवरी डिलीवरी वाले प्लैटिनम का वायदा भाव हालांकि 5.7 डॉलर या 0.67 फीसदी घटकर 841.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय तनाव से सोने में तेजी Reviewed by on . शिकागो, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय तनाव और डॉलर में कमजोरी के कारण मंगलवार को न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने का वायदा भाव तेज हो शिकागो, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय तनाव और डॉलर में कमजोरी के कारण मंगलवार को न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने का वायदा भाव तेज हो Rating:
scroll to top