जम्मू, 23 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों का जवाब देते हुए गोलीबारी की, जिसके बाद सीमा के दोनों तरफ तैनात भारत और पाकिस्तान के जवानों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ” सांबा जिले के रेगाल सीमा चौकी पर बीएसएफ ने गुरुवार रात 10.55 बजे संदिग्ध गतिविधियों को महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने हल्के मशीनगन से चार से पांच चक्र गोलीबारी की।”
उन्होंने बताया, “धानधर चौकी पर पाकिस्तान रेंजर्स ने भी जवाब में कुछ चक्र गोलीबारी की।”
अधिकारी ने बताया, “दोनों तरफ से गोलीबारी कुछ देर तक चलती रही।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।