Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » अटल सुरंग:बर्फवारी और फिसलन में फंसे पर्यटक

अटल सुरंग:बर्फवारी और फिसलन में फंसे पर्यटक

December 30, 2022 8:06 pm by: Category: भारत Comments Off on अटल सुरंग:बर्फवारी और फिसलन में फंसे पर्यटक A+ / A-

शिमला: रोहतांग दर्रे में अटल सुरंग के साउथ पोर्टल के पास हिमपात के बाद 400 से अधिक वाहनों में फंसे पर्यटकों को बचा लिया गया है. मनाली-लेह राजमार्ग और आसपास के इलाकों में सुरंग में बर्फबारी के बाद फिसलन की स्थिति के कारण वाहन फंस गए थे. अधिकारियों ने कहा कि केलांग और मनाली के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से एक बचाव अभियान शुरू किया . उन्होंने बताया कि इसमें 10-12 घंटे लगे और शुक्रवार सुबह चार बजे यह अभियान समाप्त हुआ, जिसके बाद वाहन अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. पर्यटकों ने हालांकि कहा कि वे बर्फ को देखने और इसका आनंद लेने के लिए रोमांचित हैं. लाहौल-स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमता ने कहा कि खराब मौसम के कारण फंसे सभी वाहन सुरक्षित साउथ पोर्टल पार कर गए हैं और फंसे हुए पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी.

अटल सुरंग:बर्फवारी और फिसलन में फंसे पर्यटक Reviewed by on . शिमला: रोहतांग दर्रे में अटल सुरंग के साउथ पोर्टल के पास हिमपात के बाद 400 से अधिक वाहनों में फंसे पर्यटकों को बचा लिया गया है. मनाली-लेह राजमार्ग और आसपास के इ शिमला: रोहतांग दर्रे में अटल सुरंग के साउथ पोर्टल के पास हिमपात के बाद 400 से अधिक वाहनों में फंसे पर्यटकों को बचा लिया गया है. मनाली-लेह राजमार्ग और आसपास के इ Rating: 0
scroll to top