मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री रवीना टंडन ने फिल्मकार अनुराग कश्यप के साथ फिल्म करने के सवाल पर चुप्पी साध रखी है। रवीना इससे पहले अनुराग की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अतिथि भूमिका में नजर आ चुकी हैं।
खबर है कि रवीना अनुराग की आगामी फिल्म ‘रिटर्न गिफ्ट’ में हो सकती हैं। इस पर रवीना ने कहा, “अभी सब कुछ शुरुआती स्तर पर है। इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जब वे घोषणा करेंगे तो आपको पता चल ही जाएगा।”
‘बॉम्बे वेलवेट’ में अपने किरदार के बारे में रवीना का कहना है, “बॉम्बे वेलवेट में मेरा कोई किरदार नहीं था। वह एक अतिथि भूमिका थी। मुझे सिर्फ तीन गाने करने थे।”
यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म में उनके किरदार को काट दिया गया, उन्होंने कहा, “सब कुछ बीत गया है। वह पुरानी फिल्म हो गई है। इसलिए उससे बाहर निकलिए।”