Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अपेक शिखर सम्मेलन शुरू

अपेक शिखर सम्मेलन शुरू

मनीला, 18 नवंबर (आईएएनएस)। 23वां एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (अपेक) शिखर सम्मेलन यहां बुधवार को शुरू हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सम्मेलन का थीम ‘समावेशी अर्थव्यवस्था का निर्माण, बेहतर दुनिया का निर्माण’ है।

सम्मेलन की चार प्राथमिकताएं तय की गई हैं : क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण एजेंडा को आगे बढ़ाना, क्षेत्रीय और वैश्विक बाजारों में लघु और मध्यम आकार के उद्यमों की प्रतिभागिता को बढ़ावा देना, मानव पूंजी विकास में निवेश करना और टिकाऊ और लचीले समुदायों का निर्माण करना।

उम्मीद की जा रही है कि दो दिवसीय सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर चीन की नीति स्पष्ट करेंगे और 2014 में बीजिंग एपेक सम्मेलन में हुई सहमतियों के कार्यान्वयन के बारे में अन्य नेताओं को बताएंगे।

अपेक शिखर सम्मेलन शुरू Reviewed by on . मनीला, 18 नवंबर (आईएएनएस)। 23वां एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (अपेक) शिखर सम्मेलन यहां बुधवार को शुरू हुआ।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सम्मेलन का मनीला, 18 नवंबर (आईएएनएस)। 23वां एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (अपेक) शिखर सम्मेलन यहां बुधवार को शुरू हुआ।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सम्मेलन का Rating:
scroll to top