Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान में जहरीली गैस से स्कूली छात्राएं मूर्छित

अफगानिस्तान में जहरीली गैस से स्कूली छात्राएं मूर्छित

काबुल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में सोमवार को लगभग 35 स्कूली छात्राएं जहरीली गैस के असर से मूर्छित हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में रहस्यमयी तरीके से जहरीली गैस फैली थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस प्रमुख अब्दुल मजीद रोजी ने बताया, “सोमवार को कम से कम 35 स्कूली छात्राएं जहरीली गैस के प्रभाव से मूर्छित हो गईं। सभी छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

वाकया हेरात प्रांत के अंजिल शहर का है, जो राजधानी काबुल से करीब 640 किलोमीटर पश्चिम में है।

हेरात के क्षेत्रीय अस्पताल के प्रवक्ता शफीक शिरजई ने कहा कि सभी छात्राओं की स्थिति अब खतरे से बाहर है।

एक सप्ताह के अंदर यह छठा मामला है, जब स्कूल में किसी जहरीली गैस का छिड़काव किया गया है, जिसके असर से छात्राएं मूर्छित हुई हैं।

अफगानिस्तान में जहरीली गैस से स्कूली छात्राएं मूर्छित Reviewed by on . काबुल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में सोमवार को लगभग 35 स्कूली छात्राएं जहरीली गैस के असर से मूर्छित हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल काबुल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में सोमवार को लगभग 35 स्कूली छात्राएं जहरीली गैस के असर से मूर्छित हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल Rating:
scroll to top