काबुल, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के दश्त-ए-आर्ची जिले में तालिबान आतंकवादियों के ठिकानों पर सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान 18 आतंकवादी मारे गए, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को तालिबान के ठिकानों पर हमला किया।
अधिकारी ने बताया कि सरिपुल प्रांत से 20 से अधिक आतंकवादी गिरफ्तार भी किए गए।