Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान में 41 आतंकवादियों ने किया समर्पण

अफगानिस्तान में 41 आतंकवादियों ने किया समर्पण

काबुल, 9 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में मंगलवार को 41 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पिछले कई वर्षो से प्रांत में सरकार विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के समर्पण से राज्य में सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।

प्रांतीय गवर्नर वहीदुल्ला कलीमजई ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रांत की राजधानी असादाबाद में कहा कि, “41 सशस्त्र लड़ाकों ने अपने कमांडर मुल्लाह खैरुल्लाह और अब्दुल हालिम के साथ आज (मंगलवार) आत्मसमर्पण कर दिया और सरकार समर्थित शांति प्रक्रिया में शामिल हो गए। सरकार चाहती है कि इस प्रक्रिया को अन्य आतंकवादी भी अपनाएं।”

इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व आतंकवादियों के स्वागत के लिए किया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय सरकार के गवर्नर ने कहा कि ये लोग पिछले कुछ सालों से प्रांत के विभिन्न इलाकों में सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, अब शांति प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। इनके शामिल होने से प्रांत की सुरक्षा में और इजाफा होगा।

सरकार ने दावा किया है कि पिछले एक साल में इस अभियान से 4,000 आतंकवादी जुड़ चुके हैं, जिनमें से 384 आतंकवादी अकेले कुनार प्रांत से हैं। हालांकि तालिबान सरकार के इस दावे को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है।

अफगानिस्तान में 41 आतंकवादियों ने किया समर्पण Reviewed by on . काबुल, 9 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में मंगलवार को 41 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पिछले कई वर्षो से प्रांत में सरकार विरोधी गतिविधियों को काबुल, 9 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में मंगलवार को 41 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पिछले कई वर्षो से प्रांत में सरकार विरोधी गतिविधियों को Rating:
scroll to top