Tuesday , 7 May 2024

Home » खेल » अभ्यास मैच : आस्ट्रेलिया ने भारत को 106 रनों से हराया

अभ्यास मैच : आस्ट्रेलिया ने भारत को 106 रनों से हराया

एडिलेड, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

भारत के सामने जीत के लिए 372 रनों का लक्ष्य था लेकिन मौजूदा विश्व चैम्पियन टीम 45.1 ओवरों में 265 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 59 रनों का योगदान दिया जबकि अजिंक्य रहाणे 66 रन बनाकर आउट हुए। अंबाती रायडू ने 53 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने तीन विकेट हासिल किए। मिशेल जानसन, जोस हैजलवुड और मिशेल स्टार्क को दो-दो सफलता मिली।

इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (104) और ग्लेन मैक्सवेल (122) की तूफानी शतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने 48.2 ओवरों में 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

अभ्यास मैच : आस्ट्रेलिया ने भारत को 106 रनों से हराया Reviewed by on . एडिलेड, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में 106 रनों से हार का साम एडिलेड, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में 106 रनों से हार का साम Rating:
scroll to top