मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को मुंबई के एक उपनगर में दीप प्रज्जवलित कर जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन किया।
अभिषेक बच्चन सहित कई जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियों ने इस चर्चित श्रृंखला के स्कूलों में पढ़ाई की है।
स्कूल के ट्रस्टी जयराज सी. ठाकर ने कहा, “नरसी मोंजी एजुकेशनल ट्रस्ट में हमारा लक्ष्य हमारे विद्यार्थियों के लिए विश्वस्तरीय शैक्षिक कार्यक्रम तैयार करना है।”