लखनऊ, 27 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को उत्तर प्रदेस के बाराबंकी जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि शाह बजाज एक्सप्रेस के जरिए उत्तराखंड से लखनऊ पहुंचेंगे।
इस बैठक में पार्टी के 14 जिलों के बूथ कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। शाह उन्हें बूथ प्रबंधन के बारे में राय दे सकते हैं।
जिला अध्यक्ष अवदेश श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया कि बैठक के स्थान पर जलरोधक टेंट लगाए गए हैं। यहां 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।
अधिकारी ने बताया कि इस बैठक के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।