कराकस, 27 मई (आईएएनएस)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो का कहना है कि वेनेजुएला ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष दूत के साथ वार्ता शुरू कर दी है और यह बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
स्पेन की समाचार एजेंसी ‘एफे’ ने बुधवार को मदुरो के हवाले से बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वेनेजुएला और अमेरिका में आतंकवादियों की वजह से वार्ता में कोई खलल नहीं पड़ेगा।
समाचार चैनल ‘वीटीवी’ पर टेलीफोन के माध्यम से मदुरो ने कहा कि अप्रैल में अमेरिका के 7वें सम्मेलन के दौरान दोनों देश के बीच वार्ता का दौर शुरू हुआ था।
मदुरो ने कहा, “मैं राष्ट्रपति ओबामा को बधाई देता हूं। हमने एक-दूसरे को बधाई दी, हमने वार्ता शुरू की और दोनों देशों के बीच सम्मान और समानता के आधार पर वार्ता का तंत्र गठित किया।”
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अप्रैल में वेनेजुएला को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताने वाले आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए थे।