वाशिंगटन, 25 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार ने 45 संदिग्ध क्यूबाई कंपनियों, नागरिकों और पोतों के नाम उस प्रतिबंधित सूची से हटा दिए हैं, जिसमें उन्हें रखा गया था, जिन पर आतंकवाद को समर्थन देने या नशीले पदार्थो की तस्करी का संदेह था। अमेरिका ने यह कदम दोनों देशों के संबंधों को सामान्य करने की दिशा में उठाया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि अमेरिका के इस कदम का अर्थ यह नहीं है कि क्यूबा अमेरिकी विदेश मंत्रालय के आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों की सूची से बाहर हो जाएगा, जिसकी मांग वह करता रहा है और अमेरिका अब भी इससे इंकार करता है।
अमेरिका के राजकोष विभाग ने मंगलवार को छह नागरिकों, 28 संस्थानों और 11 पोतों को इस सूची से हटा दिया।
इनमें से कई कंपनियां जैसे कैरिबियन हैपी लाइन्स और गौमा ट्रैवल एजेंसी क्यूबा के पर्यटन उद्योग के अंतर्गत संचालित होती हैं, जबकि एबेस्टेसेडोरा नैवल ई इंडस्ट्रियल और पेसकोडोस मैरिसकोस डी पनामा जैसी कंपनियां या तो नौसेना की आपूर्तिकर्ता के रूप में काम करती हैं या मत्स्य उद्योग से जुड़ी हुई हैं।
45 में से 30 से अधिक कंपनियां, नागरिक और पोत पनामा में मौजूद हैं, जबकि मुख्य रूप से इनका संबंध क्यूबा से है। इनमें एक पोत अल्जीरिया डी पियो स्पेन का है और एक कंपनी ट्रैवल सर्विसेज इंक है, जिसका मुख्यालय अमेरिका में है।
इस प्रतिबंध के बाद ये कंपनियां अमेरिका में काम नहीं कर सकती थीं और उनकी संपत्ति जब्त कर ली गई थी।
अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम राष्ट्रपति बराक ओबामा की क्यूबा नीति के तहत उठाया गया है।
गौरतलब है कि 17 दिसंबर, 2014 को अमेरिका और हवाना ने कूटनीतिक संबंध फिर से बहाल करने की घोषणा की थी।