Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका को आतंकवादी हमले से आगाह किया

अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका को आतंकवादी हमले से आगाह किया

जोहांसबर्ग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका स्थित अमेरिकी दूतावास ने यहां आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है। दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर आगाह किया कि कट्टरपंथी दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका के हितों के खिलाफ हमले कर सकते हैं।

जोहांसबर्ग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका स्थित अमेरिकी दूतावास ने यहां आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है। दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर आगाह किया कि कट्टरपंथी दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका के हितों के खिलाफ हमले कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, दूतावास ने पुष्टि की कि उन्हें सूचना मिली है कि कट्टरपंथी यहां अमेरिका के हितों के खिलाफ हमला कर सकते हैं। दूतावास ने हालांकि हमले के समय, निशाने और इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका में रह रहे अपने नागरिकों को आगाह भी किया है कि अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूक रहें और सामान्य दिनचर्या में भी सतर्क रहें।

हाल के महीनों में दक्षिण अफ्रीका से कई युवाओं को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। ये लोग आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए देश छोड़कर सीरिया और इराक जाने के क्रम में पकड़े गए थे।

साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट ऑफ रेस रिलेशन के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका की 5.4 करोड़ की आबादी में से करीब 700,000 मुसलमान हैं।

अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका को आतंकवादी हमले से आगाह किया Reviewed by on . जोहांसबर्ग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका स्थित अमेरिकी दूतावास ने यहां आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है। दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर आगाह किया कि जोहांसबर्ग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका स्थित अमेरिकी दूतावास ने यहां आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है। दूतावास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर आगाह किया कि Rating:
scroll to top