वॉशिंगटन, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना फ्लोरिडा के लेक वर्थ में रविवार दोपहर से पहले हुई।
पुलिस का कहना है कि दो इंजन वाला सेसना सी335 जॉन प्रिंस पार्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा कि विमान ने अमेरिका के सुदूर दक्षिणी हिस्से की वेस्ट से उड़ान भरी थी और यह पाम बीच काउंटी जा रहा था।
एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच करेगा।