Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका में नफरत भरे अपराधों में 17 फीसदी की वृद्धि : एफबीआई

अमेरिका में नफरत भरे अपराधों में 17 फीसदी की वृद्धि : एफबीआई

वाशिंगटन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में नफरत भरे अपराधों में साल 2017 में बीते साल के मुकाबले 17 फीसदी की वृद्धि हुई है।

वाशिंगटन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में नफरत भरे अपराधों में साल 2017 में बीते साल के मुकाबले 17 फीसदी की वृद्धि हुई है।

एफबीआई ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूसीआर कार्यक्रम की वार्षिक नफरत भरे अपराध की सांख्यिकी रिपोर्ट में कहा गया कि यूनिफार्म क्राइम रिपोर्टिग (यूसीआर) कार्यक्रम 2017 में नफरत की वजह से हुए अपराधों की कुल 7,175 घटनाओं की सूचना है। इन घटनाओं की संख्या 2016 में 6,121 थी।

एफबीआई ने लगातार तीसरे साल नफरत भरे अपराधों में बढ़ोतरी की सूचना दी है। नफरत भरे अपराधों की संख्या में 2015 की तुलना में 2016 में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

साल 2017 में नफरत से जुड़ी कुल 8,437 घटनाएं हुई हैं, इसका मतलब है कि कुछ लोग कई आपराधिक आरोपों में शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा आम पूर्वाग्रह की श्रेणी में एकल पूर्वाग्रह वाली घटनाएं शामिल हैं, जिसमें नस्लवाद, वंशावली (59.6 फीसदी), धर्म (20.6 फीसदी) व यौन झुकाव (15.8) को लेकर होने वाले अपराध है।

–आईएएनएस

अमेरिका में नफरत भरे अपराधों में 17 फीसदी की वृद्धि : एफबीआई Reviewed by on . वाशिंगटन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में नफरत भरे अपराधों में साल 2017 में बीते साल के मुकाबले 17 फीसदी की वृद्धि हुई है।वाशिंगटन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका वाशिंगटन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में नफरत भरे अपराधों में साल 2017 में बीते साल के मुकाबले 17 फीसदी की वृद्धि हुई है।वाशिंगटन, 14 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका Rating:
scroll to top