Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका : 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे जो बिडेन

अमेरिका : 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे जो बिडेन

वाशिंगटन, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं।

बिडेन ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया, “हां, मैं 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा हूं।”

यह पूछने पर कि वह किस तरह की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति और आप जानते ही हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है।

उन्होंने कहा, “मैं किसी को भी लेकर प्रतिबद्ध नहीं हूं। मैंने बहुत समय पहले सीखा था कि भाग्य अजीब तरह से हस्तक्षेप करता है।”

बिडेन इससे पहले 1988 और 2008 में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति की दावेदारी की दौड़ में थे लेकिन दोनों ही अवसरों पर वह पहले ही दौड़ से बाहर हो गए।

बिडेन 2016 के राष्ट्रपति पद की दावेदारी से खुद ही पीछे हट गए थे। इस प्रतिस्पर्धा में उनके खिलाफ हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स थे।

अमेरिका : 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे जो बिडेन Reviewed by on . वाशिंगटन, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं।बिडेन ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया, "हां, वाशिंगटन, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं।बिडेन ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया, "हां, Rating:
scroll to top