Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अमेरिकी ओपन : टेलर फ्रिट्ज ने जीता जूनियर खिताब

अमेरिकी ओपन : टेलर फ्रिट्ज ने जीता जूनियर खिताब

न्यूयार्क, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व के नंबर-1 जूनियर टेनिस खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने अमेरिकी ओपन में लड़कों का एकल खिताब जीता।

टेलर ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अपने हमवतन टॉमी पॉल को 6-2, 6-7 (4), 6-2 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रविवार को जीत के बाद 17 वर्षीय फ्रिट्ज ने पॉल और रिले ओप्लेका के साथ आए। पॉल ने अस साल जून में फ्रिट्ज को फ्रेंच ओपन में लड़कों के एकल के फाइनल मुकाबरे में हराया था।

टूर्नामेंट के लड़कियों के एकल मुकाबले में अमेरिका की सोफिया केनिन ने हंगरी की डाल्मा गाल्फी को 7-5, 6-4 से मात दी।

अमेरिकी ओपन के लड़कों के युगल के फाइनल मुकाबले में अमेरिका के ब्रेंडन होल्ट और रेलि स्मिथ को कनाडा के फीलिक्स ऑगर और डेनिस शापोवालोव से 7-5, 7-6 (3) से हार झेलनी पड़ी।

अमेरिकी ओपन : टेलर फ्रिट्ज ने जीता जूनियर खिताब Reviewed by on . न्यूयार्क, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व के नंबर-1 जूनियर टेनिस खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने अमेरिकी ओपन में लड़कों का एकल खिताब जीता।टेलर ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाब न्यूयार्क, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्व के नंबर-1 जूनियर टेनिस खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने अमेरिकी ओपन में लड़कों का एकल खिताब जीता।टेलर ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाब Rating:
scroll to top