Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अमेरिकी ओपन : भारत के लिए अच्छा दिन (राउंडअप) | dharmpath.com

Tuesday , 13 May 2025

Home » खेल » अमेरिकी ओपन : भारत के लिए अच्छा दिन (राउंडअप)

अमेरिकी ओपन : भारत के लिए अच्छा दिन (राउंडअप)

न्यूयार्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन में शनिवार का दिन भारत लिए अच्छा रहा। भारत के अग्रणी पुरुष स्टार लिंएडर पेस अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि हिंगिस ने भारत की ही सानिया मिर्जा के साथ महिला युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई। रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।

न्यूयार्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन में शनिवार का दिन भारत लिए अच्छा रहा। भारत के अग्रणी पुरुष स्टार लिंएडर पेस अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि हिंगिस ने भारत की ही सानिया मिर्जा के साथ महिला युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई। रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।

पेस और हिंगिस को वॉकओवर मिला। इस चौथी वरीय जोड़ी को आस्ट्रिलया के निक किर्गियोस और कनाडा की इयुजिन बुचार्ड के खिलाफ खेलना था लेकिन वे मुकाबले मके लिए उतर नहीं सके। बुचार्ड सिर में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गईं। आयोजकों का कहना है कि बुचार्ड चेंजिंग रूम में फिसल गईं। उन्होंने एकल मुकाबलों से भी अपना नाम वापस ले लिया है।

विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त युगल महिला खिलाड़ी सानिया और हिंगिस ने दूसरे दौर में तिमिया बाकसिंस्की और चिया जुंग चुआंग को 6-1, 6-1 से हराया। सानिया और हिंगिंस ने यह मैच एक घंटे में जीतकर हालैंड की मिशेला कक्राइजेक और चेक गणराज्य कीबारबोरा स्ट्रायकोवा से भिड़ने का अधिकार हासिल किया।

इस मैच के दौरान सानिया और हिंगिस ने 100 में से कुल 62 अंक हासिल किए। इस तरह मौजूदा विंबलडन चैम्पियन जोड़ी ने पूरे एकाधिकार के साथ मैच अपने नाम किया।

उधर, बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया के साथ पुरुष युगल के दूसरे दौर में पोलैंड के मारिस्वेज फ्रीस्टेनबर्ग और मेक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को 6-3, 7-6 (4) से हराया।

अगले दौर में बोपन्ना और मेर्गिया का सामना कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलिन से होगा।

पुरुष एकल की बात करें तो स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर, स्टानसिलास वावरिंका और ब्रिटेन के एंडी मरे चौथे दौर की ओर बढ़ गए हैं।

फेडरर ने शनिवार को एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में फिलिप कोलश्राइबर को 6-3, 6-4, 6-4 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया।

17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके टेनिस खिलाड़ी फेडरर का मुकाबला अब चौथे दौर में अमेरिका के जॉन इसनर से होगा।

इस टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त एंडी मरे ने ब्राजील के थोमाज बैलुसी को 6-3, 6-2, 7-5 से हराकर पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में प्रवेश किया और इस दौर में उनका सामना 14वीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा।

स्विट्जरलैंड के चौथी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बेल्जियम के रुबेन बेमेल्मांस को 6-3, 7-6(5), 6-4 से सीधे सटों से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया और अब उनका सामना अमेरिका के डोनाल्ड यंग से होगा।

अमेरिकी ओपन के महिला वर्ग में विश्व के दूसरे स्थान पर काबिज टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6-2, 6-3 से मात देकर चौथे दौर की ओर कदम बढ़ा लिए हैं।

अमेरिकी ओपन : भारत के लिए अच्छा दिन (राउंडअप) Reviewed by on . न्यूयार्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन में शनिवार का दिन भारत लिए अच्छा रहा। भारत के अग्रणी पुरुष स्टार लिंएडर पेस अपनी स्विस जोड़ न्यूयार्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन में शनिवार का दिन भारत लिए अच्छा रहा। भारत के अग्रणी पुरुष स्टार लिंएडर पेस अपनी स्विस जोड़ Rating:
scroll to top