Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अमेरिकी ओपन : सानिया, बोपन्ना तीसरे दौर में पहुंचे (लीड-1)

अमेरिकी ओपन : सानिया, बोपन्ना तीसरे दौर में पहुंचे (लीड-1)

न्यूयार्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अगणी महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा रविवार को अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन के महिला युगल मुकाबलों के तीसरे दौर में पहुंच गईं। रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।

न्यूयार्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अगणी महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा रविवार को अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन के महिला युगल मुकाबलों के तीसरे दौर में पहुंच गईं। रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।

विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त युगल महिला खिलाड़ी सानिया और हिंगिस ने दूसरे दौर में तिमिया बाकसिंस्की और चिया जुंग चुआंग को 6-1, 6-1 से हराया।

सानिया और हिंगिंस ने यह मैच एक घंटे में जीतकर हालैंड की मिशेला कक्राइजेक और चेक गणराज्य कीबारबोरा स्ट्रायकोवा से भिड़ने का अधिकार हासिल किया।

इस मैच के दौरान सानिया और हिंगिस ने 100 में से कुल 62 अंक हासिल किए। इस तरह मौजूदा विंबलडन चैम्पियन जोड़ी ने पूरे एकाधिकार के साथ मैच अपने नाम किया।

उधर, बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया के साथ पुरुष युगल के दूसरे दौर में पोलैंड के मारिस्वेज फ्रीस्टेनबर्ग और मेक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को 6-3, 7-6 (4) से हराया।

अगले दौर में बोपन्ना और मेर्गिया का सामना कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलिन से होगा।

अमेरिकी ओपन : सानिया, बोपन्ना तीसरे दौर में पहुंचे (लीड-1) Reviewed by on . न्यूयार्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अगणी महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा रविवार को अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन के महिला युगल मु न्यूयार्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अगणी महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा रविवार को अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन के महिला युगल मु Rating:
scroll to top