वाशिंगटन, 19 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के जॉर्जिया की क्लेटन काउंटी में गोलीबारी की घटना में 40 साल की एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
क्लेटन काउंटी पुलिस ने चैनल 2 एक्शन न्यूज को बताया कि दो लोगों को गोली मारी गई, जिसमें से एक की माउंट जियॉन हाईस्कूल के पास मौत हो गई।
मृतका की छाती में तीन गोलियां मारी गईं और उन्हें पिएडमोंट हेनरी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया।
क्लेटन काउंटी के दमकल विभाग का कहना है कि कुल मिलाकर दो लोगों को गोलियां मारी गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जबकि इस घटना में एक तीसरी महिला भी चोटिल हो गई जो गर्भवती है, उसे गोली नहीं लगी बल्कि वह धक्का दिए जाने से घायल हो गई।
जांचकर्ताओं का कहना है कि दोनों घायल महिलाएं हैं। यह घटना उस समय हुई, जब क्लेटन काउंटी परफॉर्मिग आर्ट्स सेंटर में ग्रैजुएशन सेरेमनी हो रही थी।
अधिकारी ने कहा कि हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जिन लोगों को गोली मारी गई क्या वे इस ग्रैजुएशन सेरेमनी में ही शामिल होने आए थे।
अधिकारियों का कहना है कि हाईस्कूल के पार्किं ग एरिया में गोली मारी गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, घायलों में से एक 21 साल की पीड़िता को अटलांटा मेडिकल सेंटर लाया गया। उसके पैर में गोली लगी है।