मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अरुणोदय सिंह ने वेब श्रृंखला ‘अपहरण’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है और उन्हें उम्मीद है कि वह इसके साथ न्याय कर सकेंगे।
अरुणोदय ने कहा, “यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस भूमिका के साथ न्याय कर पाऊंगा। यह मेरे और मेरे जीवन के अनुभवों से बहुत अलग है। मैं इसमें ढलने के लिए उत्साहित हूं।”
अभिनेता इससे पहले इरफान खान अभिनीत ‘ब्लैकमैल’ में नजर आ चुके हैं। एएलटी बालाजी की वेब श्रृंखला में वह एक ऐसे अपराधी की भूमिका निभाएंगे, जो पहले पुलिस अधिकारी रह चुका है।
अरुणोदय ने सस्पेंस थ्रिलर के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इसे सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।