Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से गिरी लिफ्ट, कमलनाथ, जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा बाल-बाल बचे

अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से गिरी लिफ्ट, कमलनाथ, जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा बाल-बाल बचे

February 21, 2021 8:01 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से गिरी लिफ्ट, कमलनाथ, जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा बाल-बाल बचे A+ / A-

इंदौर- इंदौर के डीएनएस अस्पताल में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। अस्पताल की लिफ्ट पहले फ्लोर से नीचे आ गिरी। इस लिफ्ट में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के बड़े नेता सवार थे। इस हादसे के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। लिफ्ट ओवरवेट होने के कारण नीचे आ गई। 15 लोगों की क्षमता वाली लिफ्ट में 20 लोग सवार थे। घबराहट के कारण कमलनाथ की तबीयत बिगड़ गई।

इसके बाद अस्पताल में ही उनका ब्लड प्रेशर चेक कराया गया। बता दें कि कमलनाथ कांग्रेस नेताओं के साथ अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हालचाल जानने पहुंचे थे। हादसे के बाद अचानक अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। लिफ्ट के इंजीनियर को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा डीएनएस हास्पिटल में लिफ़्ट दुर्घटना की जांच कराई जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने हादसे के बाद डीएनएस हॉस्पिटल में लिफ़्ट की ख़राबी और दुर्घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा एडीएम मुख्यालय हिमांशु चंद्र को जांच के लिए आदेशित किया गया है।

अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर से गिरी लिफ्ट, कमलनाथ, जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा बाल-बाल बचे Reviewed by on . इंदौर- इंदौर के डीएनएस अस्पताल में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। अस्पताल की लिफ्ट पहले फ्लोर से नीचे आ गिरी। इस लिफ्ट में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सज इंदौर- इंदौर के डीएनएस अस्पताल में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। अस्पताल की लिफ्ट पहले फ्लोर से नीचे आ गिरी। इस लिफ्ट में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सज Rating: 0
scroll to top