Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अस्वाभाविक गठबंधन नहीं करूंगा : सिप्रास

अस्वाभाविक गठबंधन नहीं करूंगा : सिप्रास

एथेंस, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री और वामपंथी सिरिजा पार्टी के नेता अलेक्सिस सिप्रास ने कहा है कि देश में होने वाले चुनाव में जीतने पर वह अपने विपक्षी के साथ गठजोड़ नहीं करेंगे। चुनाव रविवार को होने हैं।

एथेंस, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री और वामपंथी सिरिजा पार्टी के नेता अलेक्सिस सिप्रास ने कहा है कि देश में होने वाले चुनाव में जीतने पर वह अपने विपक्षी के साथ गठजोड़ नहीं करेंगे। चुनाव रविवार को होने हैं।

बीबीसी के मुताबिक न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के दक्षिणपंथ की ओर झुकाव रखने वाले नेता वैनजेलिस मिमाराकिस के साथ एक बहस के दौरान सिप्रास ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि एकता सरकार ‘अप्राकृतिक’ होगी।

यह बहस इस मायने में काफी महत्वपूर्ण मानी गई थी कि इससे पार्टियों को उन मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने का मौका मिलेगा जो अभी तय नहीं कर सके हैं कि किसे मत देना है। चुनाव में न्यू डेमोक्रेसी और सिरिजा के बीच कांटे की टक्कर है। एएनटी वन टीवी के ताजा सर्वे के मुताबिक दोनों ही दलों को 31.6 मतदाता समर्थन दे रहे हैं।

सरकारी टीवी पर हुई बहस में मिमाराकिस ने कहा कि यूनान स्थायित्व मांग रहा है और यह केवल महागठबंधन से ही संभव है।

उन्होंने कहा, “हम देश की सरकार चलाने में एक राष्ट्रीय टीम की तरह काम कर सकते हैं बल्कि (आर्थिक पैकेज पर) वार्ता में भी राष्ट्रीय टीम की तरह काम कर सकते हैं।”

लेकिन, सिप्रास ने कहा कि दोनों दलों के बीच बुनियादी मतभेद हैं और इसीलिए राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन संभव नहीं है।

सिप्रास को साल के शुरू में जीत मिली थी। वह प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन देश को आर्थिक संकट से निकालने की उनकी कुछ नीतियों के खिलाफ उनकी ही पार्टी के लोग हो गए। इसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और देश में नया चुनाव कराने की नौबत आई।

सिप्रास ने कहा कि गरीबी और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। मिमाराकिस ने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान सिप्रास ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया।

अस्वाभाविक गठबंधन नहीं करूंगा : सिप्रास Reviewed by on . एथेंस, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री और वामपंथी सिरिजा पार्टी के नेता अलेक्सिस सिप्रास ने कहा है कि देश में होने वाले चुनाव में जीतने पर वह एथेंस, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। यूनान के पूर्व प्रधानमंत्री और वामपंथी सिरिजा पार्टी के नेता अलेक्सिस सिप्रास ने कहा है कि देश में होने वाले चुनाव में जीतने पर वह Rating:
scroll to top