Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » आंध्र की राजधानी के लिए हुडको

आंध्र की राजधानी के लिए हुडको

विशाखापत्तनम, 11 जनवरी (आईएएनएस)। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) आंध्र प्रदेश के अमरावती में प्रस्तावित राज्य की राजधानी के लिए 7500 करोड़ रुपये का ऋण देगा। इस धन का इस्तेमाल राजधानी के शहरी बुनियादी ढांचे के विकास पर किया जाएगा।

विशाखापत्तनम, 11 जनवरी (आईएएनएस)। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) आंध्र प्रदेश के अमरावती में प्रस्तावित राज्य की राजधानी के लिए 7500 करोड़ रुपये का ऋण देगा। इस धन का इस्तेमाल राजधानी के शहरी बुनियादी ढांचे के विकास पर किया जाएगा।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने सोमवार को सीआईआई पार्टनरशिप सम्मेलन में यह घोषणा की।

नायडू ने कहा कि बेहतरीन संपर्क साधनों की वजह से आंध्र प्रदेश निवेश के लिए आदर्श जगह है। यहां बेशुमार खनिज संपदा है और बहुत अच्छा उद्यमिता कौशल भी है।

उन्होंने कहा, “हम राज्य में औद्योगीकरण के लिए सभी संभव मदद देंगे। हम उनकी (मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू) हर संभव मदद इसलिए नहीं करेंगे, क्योंकि वह हमारे गठबंधन के सहयोगी हैं, बल्कि इसलिए करेंगे क्योंकि वह सुधारक हैं और काम को करके दिखाने वाले हैं।”

नायडू ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान के संबंध में की गई पहल, किसानों के कर्ज माफ करने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए राज्य को सराहा। उन्होंने कहा कि अमरावती के लिए जिस तरह से जमीन ली गई है, वह पूरे देश के लिए एक नजीर है।

आंध्र की राजधानी के लिए हुडको Reviewed by on . विशाखापत्तनम, 11 जनवरी (आईएएनएस)। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) आंध्र प्रदेश के अमरावती में प्रस्तावित राज्य की राजधानी के लिए 7500 करोड़ रुपये विशाखापत्तनम, 11 जनवरी (आईएएनएस)। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) आंध्र प्रदेश के अमरावती में प्रस्तावित राज्य की राजधानी के लिए 7500 करोड़ रुपये Rating:
scroll to top