Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आंध्र में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने फहराया राष्ट्रध्वज

आंध्र में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने फहराया राष्ट्रध्वज

विशाखापट्टनम, 15 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को 69वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां विजग के समुद्र तट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

नायडू ने इस दौरान सलामी ली और रामकृष्ण बीच रोड पर एक रंगारंग परेड का निरीक्षण किया। किसी राज्य द्वारा समुद्र तट पर मनाया गया यह पहला स्वतंत्रता दिवस समारोह है।

इस परेड में राज्य पुलिस, होम गार्ड, राष्ट्रीय कैडेट कोर की 16 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुरस्कार प्रदान किए।

इस समारोह में राज्य के मंत्री, मुख्य सचिव आई.वाई.आर. कृष्णा राव, पुलिस महानिदेशक जे.वी. रामुडू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

आंध्र प्रदेश में राज्य के विभाजन के बाद पहली बार कुरनूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

राज्य ने तबतक हर साल अलग-अलग शहरों में स्वतंत्रता दिवसर मनाने का फैसला किया है, जबतक कि राज्य की राजधानी अमरावती तैयार नहीं हो जाती।

आंध्र में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने फहराया राष्ट्रध्वज Reviewed by on . विशाखापट्टनम, 15 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को 69वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां विजग के समुद्र तट पर राष्ट्रीय ध्वज विशाखापट्टनम, 15 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को 69वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां विजग के समुद्र तट पर राष्ट्रीय ध्वज Rating:
scroll to top