नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। आईआईटी दिल्ली में शुक्रवार से से शुरू हो रहे भारत के सबसे बड़े विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं औद्योगिक एक्सपो में देश के बेहतरीन अनुसंधान-विकास एवं शैक्षिक संस्थाओं में विकसित नयी प्रौद्योगिकियों, नये नवाचारों तथा अधुनातन अनुसंधान की झलक मिलेगी।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इस विशाल एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री वाई एस चौधरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (डीएसटी) विभाग के सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा के अलावा मंत्रालय और भाग लेने वाले अनुसंधान संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इस एक्सपो में 240 से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं। इस आयोजन में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कई प्रमुख संगठन भाग ले रहे हैं।
एक्सपो का उद्देश्य अनुसंधान और औद्योगिक क्षेत्रों को अपने कार्यों और उपलब्धियों का प्रदर्शन करने के लिए अत्यंत आवश्यक मंच उपलब्ध कराना और कंपनियों और संगठनों को जनता के साथ सीधी बातचीत करने के लिए संबंधित उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने में सक्षम बनाना है।
यह विज्ञान-प्रौद्योगिकी नवाचार और समाज की परस्पर निर्भरता पर जोर देगा, औद्योगिक और शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देगा, छात्रों को प्रेरित करेगा और पारस्परिक विचार विमर्श के लिए वैज्ञानिकों, कलाकारों और नवीन आविष्कारों को एक साथ लाएगा।