वियना, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने स्विटजरलैंड के लुसाने शहर में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर समझौते के प्रारूप पर बनी सहमति का स्वागत किया है। इस सहमति के अनुसार ईरान आईएईए को अपने परमाणु केंद्रों पर अधिक पहुंच की अनुमति देगा।
वियना, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने स्विटजरलैंड के लुसाने शहर में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर समझौते के प्रारूप पर बनी सहमति का स्वागत किया है। इस सहमति के अनुसार ईरान आईएईए को अपने परमाणु केंद्रों पर अधिक पहुंच की अनुमति देगा।
समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के अनुसार, आईएईए के महानिदेशक युकिया अमानो ने एक बयान में कहा, “आईएईए ई3 प्लस3 और ईरान द्वारा एक संयुक्त व्यापक कार्ययोजना के प्रमुख मानकों पर घोषणा का स्वागत करता है।”
छह विश्वशक्तियों -अमेरिका, रूस और चीन तथा फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी (ईयू-3) -और ईरान ने गुरुवार को एक अंतिम समझौते पर पहुंचने के लिए 30 जून की समय सीमा तय की है।
अमानो ने कहा, “समझौते को अंतिम रूप दिए जाने के बाद आईएईए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मंजूरी पर एजेंसी परमाणु संबंधित उपायों के क्रियान्वयन के सत्यापन की अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहेगी।”