पेरिस, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने मीडिया में आई उन खबरों को सिरे से नकार दिया है, जिनमें एथलेटिक्स में व्यापक डोपिंग के आरोपों की बात कही गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईएएएफ द्वारा मंगलवार को जारी नौ पृष्ठों के वक्तव्य के आधार पर कहा, “आईएएएफ समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ और जर्मनी के टेलीविजन चैनल ‘एआरडी’ द्वारा प्रसारित आरोप लगाने वाली उन खबरों को गंभीरता से ले रहा है और उनकी विस्तार से जांच करवा रहा है।”
एआरडी ओर संडे टाइम्स में चौंकाने वाले खुलासे के बाद आईएएएफ ने पहली बार आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया दी है। पिछले सताहांत पर दोनों मीडिया समूहों ने आरोप लगाया था कि उन्हें ऐसे आंकड़ें मिले हैं, जिसमें 5,000 खिलाड़ियों के 12,000 परीक्षणों में व्यापक तौर पर डोपिंग के सबूत हैं।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 800 मीटर से लेकर मैराथन तक में हिस्सा लेने वाले 800 खिलाड़ियों के एक या अधिक परीक्षणों में ‘असामान्य’ परिणाम मिले हैं।
इसके अलावा 2001-2002 के बीच ओलम्पिक और विश्व चैम्पियनशिप में 55 स्वर्ण पदक सहित 146 पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नमूनों का परीक्षण परिणाम भी संदिग्ध आया है।
आईएएएफ ने अपने वक्तव्य में कहा, “प्रकाशित आरोप सनसनी फैलाने वाले हैं। जिन परिणामों की बात की गई है, वे सकारात्मक टेस्ट नहीं हैं। वास्तव में एआरडी और संडे टाइम्स दोनों ने स्वीकार किया है कि जो आंकड़े मिले हैं उनसे डोपिंग की पुष्टि नहीं होती।”
आईएएएफ ने इस तरह की निजी सूचना सार्वजनिक करने की निंदा की और कहा, “जिन आंकड़ों के आधर पर यह खबर प्रकाशित की गई वह गोपनीय नहीं थी। आईएएएफ चार वर्ष पहले ही इन आंकड़ों को प्रकाशित कर चुका है।”