Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईएसल-2 : 41 खिलाड़ियों को टीमों ने बरकरार रखा | dharmpath.com

Thursday , 29 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईएसल-2 : 41 खिलाड़ियों को टीमों ने बरकरार रखा

आईएसल-2 : 41 खिलाड़ियों को टीमों ने बरकरार रखा

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी टीमों ने टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए 41 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। साथ ही इस बार आईएसएल में 23 नए खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।

आईएसल द्वारा रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, टूर्नामेंट की सभी आठ टीमों ने समयसीमा के भीतर शुक्रवार को बरकरार रखे गए खिलाड़ियों तथा खुली करार प्रणाली के तहत करार किए गए नए खिलाड़ियों की सूची सौंप दी।

टीमों पर कम से कम एक और अधिक से अधिक छह भारतीय खिलाड़ियों को बरकरार रखने की बाध्यता लगाई गई थी।

चेन्नईन एफसी, एफसी गोवा, एफसी पुणे सिटी और केरला ब्लास्टर्स एफसी ने अधिकतम सीमा अपनाते हुए छह भारतीय खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।

दिल्ली डायनमो और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने पांच-पांच भारतीय खिलाड़ियों को, एटलेटिको डी कोलकाता ने चार और मुंबई सिटी एफसी ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।

प्रत्येक फ्रेंचाइजी पर अधिकतम 22 सदस्यीय टीम बनाने की अनुमति है, जिसमें 13 भारतीय खिलाड़ी और नौ विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इन्हीं में से एक खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी को अपना आधार खिलाड़ी नियुक्त करना है।

इसके अलावा प्रत्येक फ्रेंचाइजी को खुली करार प्रणाली के तहत तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ करार करने की अनुमति है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या दो होगी।

भारतीय खिलाड़ियों के साथ करार जुलाई में संपन्न होगा तथा स्वतंत्र खिलाड़ियों की सूची में से नीलामी के जरिए उनसे करार किया जा सकेगा।

आईएसएल-2 का आयोजन इसी वर्ष सितंबर से शुरू होकर दिसंबर तक चलने की संभावना है।

भारतीय खिलाड़ियों की सूची :

एटलेटिको डी कोलकाता :-

बरकरार रखे गए खिलाड़ी : अर्णब कुमार मंडल, बलजीत साहनी, डेंजिल फ्रांको, नाल्लपन मोहनराज।

नए करार पर जुड़े खिलाड़ी : नादोंग भूटिया, जेवेल रजा, सुशील कुमार सिंह, सैयद रहीम नबी, क्लिफोर्ड मिरांडा।

चेन्नईन एफसी :-

बरकरार रखे गए खिलाड़ी : जयेश राणा, अभिषेक दास, हमनजोत सिंह खाबड़ा, जेजे लालपेखुला, धनाचंद्र सिंह, बलवंत सिंह।

नए करार पर जुड़े खिलाड़ी : गॉडविन फ्रांको, मेहराजुद्दीन वाडू।

दिल्ली डायनमो एफसी :-

बरकरार रखे गए खिलाड़ी : फ्रांसिस फर्नाडीज, अनवर अली, सिहलो मालसावमत्लुआंगा, रॉबर्ट लाथालमुआना, सौविक चक्रवर्ती।

नए करार पर जुड़े खिलाड़ी : सुभाशीष रॉय चौधरी, सीमिनलेन डोंगेल।

एफसी गोवा :-

बरकरार रखे गए खिलाड़ी : रोमीयो फर्नाडीज, मंदर राव देसाई, लक्ष्मिकांत कट्टिमणी, नारायण दास, देवब्रत रॉय, बिक्रमजीत मलिक।

नए करार पर जुड़े खिलाड़ी : प्रनॉय हाल्दर, सी. एस. सबीथ, डेंसन देवदास, जोएकिम अब्रांकेस, राजू गायकवाड़।

एफसी पुणे सिटी :-

बरकरार रखे गए खिलाड़ी : लेन्नी रॉड्रिग्ज, अरिंदम भट्टाचार्य, रावनन धर्मराज, इसराइल गुरुं ग, प्रीतम कोटाल, मनीष मैथानी।

नए करार से जुड़े खिलाड़ी : गौरमांगी सिंह।

केरला ब्लास्टर्स एफसी :-

बरकरार रखे गए खिलाड़ी : संदेश झिंगम, इशफाक अहमद, महताब हुसैन, गुरविंदर सिंह, सौमिक डे, संदीप नंदी।

नए करार से जुड़े खिलाड़ी : मोहम्मद रफी, निर्मल छेत्री, रमनदीप सिंह।

मुंबई सिटी एफसी :-

बरकरार रखे गए खिलाड़ी : सुब्रत पाल, सुभाष सिंगम सिंह, लालरिदिका राल्ते।

नए करार से जुड़े खिलाड़ी : गाब्रिएल फर्नाडीज, किंगशुक देबनाथ, रावलिन रॉड्रिग्ज।

नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी :-

बरकरार रखे गए खिलाड़ी : रेहनेश टीपी, आईबोरलांग खोंगजी, रोबिन गुरुं ग, बोइथांग हाओकिप, एलेन देवरी।

नए करार से जुड़े खिलाड़ी : संजू प्रधान, होलिचार्न नरजारी।

आईएसल-2 : 41 खिलाड़ियों को टीमों ने बरकरार रखा Reviewed by on . मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी टीमों ने टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए 41 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। साथ ही इस बार आईएसएल मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी टीमों ने टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए 41 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। साथ ही इस बार आईएसएल Rating:
scroll to top